आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। हैदराबाद चुनाव अभियान के लिए चित्तूर जा रहे TDP नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को रेनीगुंटा में तिरुपति एयरपोर्ट पर रेनीगुटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद TDP नेता तिरुपति एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ गए। धरने पर दो घंटे तक बैठे चंद्रबाबू नायडू को तिरुपति एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोक दिया गया और एक नोटिस थमा दिया गया। रेनीगुंटा सब डिवीजनल पुलिस अफसर ने उन्हें नोटिस दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस से अपील की कि उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जाए, हालांकि काफी विनती करने के बाद भी उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया।
इस पर नायडू और पुलिस में काफी चर्चा भी हुई। इसके बाद चंद्रबाबू नायडू तिरुपति एयरपोर्ट के अंदर ही फर्श पर धरने पर बैठे गए। एयरपोर्ट के बाहर तनाव का माहौल है। भारी संख्या में TDP के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। जगनमोहन रेड्डी की सरकार बनने के बाद से TDP और YCP के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूर्व मुख्यमंत्री नायडू को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया हो। इससे पहले भी एक बार नायडू को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था, जिसके बाद एयरपोर्ट पर काफी विवाद हुआ था।