आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। अटल टनल सहित बर्फ के दीदार करने कुल्लू मनाली पहुंचे पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। कुल्लू प्रशासन ने सैलानियों के लिए अटल टनल तक जाने की अनुमति दे दी है। बर्फबारी के कारण छह जनवरी से बंद हुई अटल टनल हालांकि बीच बीच में दो तीन दिन के लिए खुलती रही। लेकिन अब बर्फबारी नहीं होती है तो टनल स्थायी तौर पर खुली रहेगी। तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित की थी। तब से यह टनल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
सुबह धूप खिलने के बाद दस बजे के करीब ही पर्यटक अटल टनल का रुख कर सकेंगे। शाम को चार बजे से पहले ही पर्यटकों को लौटना होगा। पर्यटन स्थल सोलंगनाला में बर्फ पिघल गई थी, जिस कारण पर्यटक बर्फ के दीदार से वंचित हो रहे थे। पर्यटन से जुड़े कारोबारी अटल टनल की बहाली से खुश हैं। लाहुल स्पीति प्रशासन ने अभी हालात सामान्य न होने की बात कर पर्यटकों को लाहुल घाटी बहाल नहीं की है। लेकिन पर्यटकों को लाहुल के पर्यटन स्थल सिस्सु तक जाने की अनुमति मिल गई है।