आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। एक बार फिर से इंडिया टीम में हिमाचल की दो बेटियों का चयन किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा की वनडे में वापसी हुई है, तो वहीं हरलीन दियोल टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगी। बीसीसीआई ने महिला सीनियर टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें हिमाचल की दो महिला खिलाडि़यों का चयन किया गया है। भारतीय महिला टीम सीरीज में पांच एक दिवसीय व तीन टी-ट्वेंटी मैच लखनऊ में खेलेगी। हिमाचल की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा का चयन एक दिवसीय और टी-20 के लिए किया गया। वहीं बल्लेबाज हरलीन दियोल भी टी-20 टीम के लिए चयनित हुई।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक अरुण सिंह धूमल ने हिमाचल की बेटियों की इंडिया टीम में सिलेक्शन पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है और आने वाली सीरीज में उम्दा प्रदर्शन की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हिमाचल की और बेटियां भी टीम इंडिया टीम में जगह बना कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। संघ के सचिव सुमित शर्मा ने दोनों खिलाडि़यों के चयन पर खुशी जाहिर की है और विश्वास जताया है कि चयनित खिलाडि़यों से सीख लेते हुए हिमाचल महिला टीम के अन्य खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारतीय टीम में स्थान पाने के लिए सफल प्रयास करेंगे। वहीं एचपीसीए के अन्य पदाधिकारियों ने भी दोनों खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी हैं।