आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। मनाली-केलंग मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। जगह जगह भूस्खलन हो रहा है तथा पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं। केलंग से मनाली की ओर मुलिंग पुल के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से केलंग मनाली मार्ग अवरूद्ध हो गया है। आधी रात को हुए हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मनाली-केलंग मार्ग पर लगातार गिर रहे पत्थर व भूस्खलन से सफर जोखिम भरा हो गया है। सोलंगनाला से अटल टनल के बीच भी कई जगह पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर रहा है, जिससे राहगीरों की दिक्कत बढ़ी है।मुलिंग निवासी बिक्रम ने बताया रात के समय पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया रात को मुलिंग पुल के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे केलंग मनाली मार्ग बंद हो गया है। उन्होंने बताया बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया है। शीघ्र ही वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।