आवाज़ ए हिमाचल
26 फरवरी। जिला बिलासपुर पुलिस अब दोपहिया वाहन चालक के पास घटिया क्वालिटी का हैलमेट होने पर भी चालान करेगी। इसके लिए अब दोपहिया वाहन चालक टूटे-फूटे या फिर घटिया क्वालिटी के हेलमेट भी नहीं पहन पाएंगे। यदि इस तरह की क्वालिटी के हेलमेट से दोपहिया वाहन चालक किनारा नहीं करेंगे तो यह उन पर भारी पड़ेगा। ऐसे में एक ओर हादसे के दौरान यह कोताही वाहन चालक को भारी पड़ सकती है, वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस भी इस तरह के चालकों का चालान करेगी। गौर हो कि जिला में आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इसमें दोपहिया वाहन चालक हादसे को ज्यादा शिकार होते हैं। जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हैलमेट नहीं पहना होता है, उनकी जान पर भी बन आती है। इसके चलते अब जिला पुलिस द्वारा बेहतर गुणवत्ता वाले हेलमेंट पहनने का आह्वान दोपहिया वाहन चालकों से किया गया है।
इसमें किसी तरह की कोताही सहन नहीं होगी। इसी कड़ी के तहत जिला पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर भी अब जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। यदि कोई चालक घटिया किस्म का हेलमेंट पहनकर वाहन चलाता हुआ पकड़ा गया, तो उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जिला पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे बेहतर क्वालिटी वाला हेलमेट पहनें। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर होगा। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि यदि किसी दोपहिया वाहन चालक के पास घटिया क्वालिटी का हेलमेट पाया जाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें, लेकिन इसमें घटिया हेलमेट की बजाय बेहतर किस्म के हेलमेट का प्रयोग करेंगे।