पुलवामा में शहीदों की याद में आईटीआई शाहपुर के मैदान में तीन मार्च से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विक्रम चंबियाल, शाहपुर

25 फरवरी।युवा क्रिकेट क्लब 39 मील शाहपुर द्वारा 3 मार्च से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब शाहपुर द्वारा किया जा रहा है।युवा क्लब के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 3 मार्च 2021 से इस टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा ,जिसमें मुख्य अतिथि आईटीआई चेयरमैन शाहपुर रहेंगे व विशेष अतिथि के रूप में प्रिंसीपल आईटीआई शाहपुर होंगे।शाहपुर आईटीआई ग्राउंड में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें प्रत्येक टीम की एंट्री फीस 3300 रहेगी। 32 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट पूरी तरह से प्लेऑफ टूर्नामेंट पर आधारित रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि क्वार्टर फाइनल खेलने वाली प्रत्येक टीम के एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा और प्रत्येक सेमीफाइनल और फाइनल जीतने वाली टीमों को ईनाम नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इस टूर्नामेंट का समापन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। इसका फाइनल मैच 25 मार्च को खेला जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम पूरी ड्रेस में व आधा घंटा से पहले रिपोर्ट करना जरूरी होगा। समय पर न आने पर फैसला कमेटी का रहेगा। अधिक जानकारी के लिए 7018750077 व 8988911134 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *