आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 फरवरी।युवा बेरोजगारों को रोजगार के लक्ष्यों को हासिल करवाने में सुल्याली की लक्ष्य अकादमी सराहनीय काम कर रही है।लक्ष्य अकादमी युवकों व युवतियों को
भारतीय सेना,वायु सेना, नौसेना, पुलिस, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और वन रक्षक की शारीरिक ट्रेनिंग और लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।इन युवाओं के शारीरिक परीक्षण के लिए अकादमी में तमाम उपकरण उपलब्ध है,जैसे बीम, 400 मीटर ट्रैक, सेंड ट्रैक, रनिंग ट्रेक, वर्टिकल रॉप, होरिजेंटल रोप, मेडिकल फैसिलिटी, बैलेंस 2 जिग जैग, लोंग जंप, हाई जंप, हर तरह की सुविधा इस अकादमी में उपलब्ध है।वहीं लड़कों व लड़कियों के ठहरने के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है,जहां लिखित परीक्षा के लिए सभी विषयों जैसे मैथ, इंग्लिश सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, हिंदी, साइंस जैसे सभी सब्जेक्टस कवर करवाए जाते हैं।इस अकैडमी की बागडोर आकृति हीर के हाथ में है।आकृति हीर वो पर्वतारोही है जिसमें सबसे कम उम्र में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्र्स को फतह किया था और अपना नाम लिमिका बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।आकृति की माने तो इस अकैडमी में बहुत ही कुशल ट्रेनर है।लड़कियों के लिए अलग से महिला ट्रेनर की नियुक्ति की गई है।कई युवा जहां से ट्रेनिंग हासिल कर विभिन्न क्षेत्रों अपनी सेवाएं दे रहे है।