आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती गड़बड़झाले के मामले में संलिप्त अधिकारियों की सूची लंबी होती जा रही है। एनआईटी प्रशासन ने अब 22 अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन सभी अधिकारियों को शीघ्र अपना पक्ष रखने के आदेश दिए गए हैं। इससे पूर्व छह अधिकारियों को नोटिस जारी हुए थे। अब यह संख्या 28 पहुंच गई है। नोटिस के जवाब इस मामले की जांच कर रही कमेटी के पास जाएंगे, जहां से पूरी रिपोर्ट बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में भेजी जाएगी।
नए नोटिस जारी होने से पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया है। ये नोटिस उन अधिकारियों को जारी हुए हैं, जो असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले की छंटनी समिति में शामिल रहे हैं। किस अधिकारी की इन भर्तियों के दौरान क्या भूमिका रही, इसका भी पटाक्षेप शीघ्र होगा। माना जा रहा है कि इस मामले में सहयोग नहीं करने वाले और संदिग्ध भूमिका में रहे कुछ अधिकारियों को शीघ्र ही निलंबित भी किया जा सकता है। एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने कहा कि कुल 28 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं। कई अफसरों ने जांच कमेटी को अपने जवाब भी सौंप दिए हैं।