आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदौरा के द्वारा ग्राम पंचायत बडूखर में पट्रोल पंप डूहग से कस्बा बडूखर के बाज़ार तक एक सरकार विरोधी जिसमें किसान विरोधी बिलों को वापस लेने, बढ़ती मंहगाई व पट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने कहा कि केंद्र की सरकार जन विरोधी होने के साथ किसान व मजदूर विरोधी भी है। सरकार इतनी हठधर्मिता पर आ चुकी है कि किसानों के ऊपर फर्जी केस डालकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है जबकि उनके द्वारा किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।
प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष करण सिंह ने पट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो कांग्रेस सरकार में इधन के दाम बढने पर हो हल्ला मचाकर देश का माहौल खराब करने में सबसे आगे थी। इस पदयात्रा जिसमें 250 के करीब लोगों ने दो किलोमीटर का पैदल मार्च कर सरकार की नीतियों व तानाशाही रवैया के खिलाफ आवाज बुलंद की।यह आक्रोश रैली कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कमल किशोर, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन कटोच, प्रदेश कोषाध्यक्ष करण सिंह, जसबीर कटोच, कुणाल पठानिया, विजेंदर पथानिया, नरेंद्र शर्मा आदि की अगुवाई में बडूखर में खत्म हुई।