जीहण पंचायत के विकास के लिये सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी: विजय अग्निहोत्री

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)

22 फरवरी।हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि जीहण पंचायत के समूचे इलाके के विकास के लिये प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और इलाके के विकास हेतु जनभागीदारी को भी सुनिश्चित बनाया जायेगा। जीहण पंचायत के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों  के एक शिष्टमंडल ने पंचायत प्रधान सुमन कुमारी के नेतृत्व में रविवार को निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और मांगों को उनके सामने रखा। उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित रहे इस इलाके को पहली बार नई पंचायत के गठन का तोहफा मौजूदा प्रदेश सरकार ने दिया है।

इसलिए सरकार को इस क्षेत्र के लम्बित पड़े विकास कार्यों को हल किया जाना जरूरी है। नवगठित पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जीहण इलाके की वहुप्रतीक्षित अलग पंचायत के गठन की मांग को जिस प्रकार पूरा किया है, उसी तर्ज़ पर यहां विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धौलासिद्ध हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना के शुरू होने के बाद जीहण इलाके को भारी लाभ होगा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य पूजा देवी, वार्ड पंच वर्षा देवी, युवक मण्डल के प्रधान सोनू कुमार, संजीव कुमार, मिक्की कुमार, विनोद कुमार,  मीना कुमारी औऱ पुन्नी देवी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *