आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,मंडी
20 फरवरी।मंडी ज़िला में पंडोह-भेखली-कलहनी मार्ग पर शनिवार शाम देवलुओं से भरी जीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने के बाद गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में चार देवलुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। 10 घायलों को खाई से निकाल लिया गया है और दो लापता बताए जा रहे हैं। जीप में 18 से 20 लोग सवार थे। करीब 10 घायलों को जोनल अस्पताल मंडी उपचार के लिए भेज दिया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार थाच गांव के नाग देवता के साथ थाच और डगैल गांव के लोग बतौर देवलु गेनी गांव में देवता के साथ मेहमाननवाजी के लिए गए थे। शनिवार देर शाम बाड़ा से लौटते समय कलहनी के समीप खनोलसा दफाड़ स्थान से जैसे ही देवलुओं से भरी जीप गुजर रही थी तो पहाड़ी का मलबा जीप के ऊपर गिर गया और जीप गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों में थाच गांव के टहल दास, हेम राम और दुर्गु निवासी शामिल हैं। सभी मृतक देवता के बजंत्री थे। चौथे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में डगेल के भूप सिंह, डोले राम और प्रकाश सिंह, बुशलानी के दिनेश कुमार और प्यारू, थाच गांव के ठाकर दास, नेत्र सिंह, झाबे राम व चबे राम शामिल हैं। सभी घायलों को मंडी जोनल अस्पताल और दो घायल पीएचसी कलहनी में उपचाराधीन है।