आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत दसवीं व जमा दो की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की इस साल पहली बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी, इससे पूर्व एसओएस के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होती थी, बल्कि पूरे 100 अंकों का प्रश्न पत्र ही होता था। इस साल बोर्ड ने एसओएस परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए साइंस संकाय में जमा दो की पढ़ाई करने का अवसर दिया है। अब एसओएस परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी। अभी 22 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। 22 फरवरी के बाद पता चलेगा कि एसओएस के तहत साइंस संकाय में कितने छात्र परीक्षा देंगे।
एसओएस दसवीं व जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से लेकर 22 मार्च तक होंगी। एसओएस की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के अध्ययन केंद्रों में ही होनी हैं। एसओएस प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अध्ययन केंद्रों से नियमित छात्रों की तरह की केंद्र को जारी की गई यूजर आइडी के माध्यम से भेजे जाने हैं।बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने केंद्र समन्यवकों को निर्देश दिए हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक सावधानी से और सही तरीके से भेजें। गलत अंक भेजने वाले समन्वयक व संबंधित अध्यापक ही इसके उतरादायी होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के खत्म होने वाले अवार्ड शीट एवं उपस्थिति चार्ट पहली अप्रैल तक डाक के माध्यम से भेजना होगा।