आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।जिला कुल्लू पुलिस ने लगातार चरस तस्करों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान एक नेपाली महिला और पुरुष से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस टीम जरी-मणिकर्ण मार्ग पर चील मोड़ के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान रात को नजदीक ऋषभ कैफे के पास जरी की तरफ से पैदल आ रहे दो नेपाली मूल के महिला व पुरुष पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद हुई। इनकी पहचान 39 वर्षीय जोख बहादुर पुन निवासी धवाड, जिला रोलपा, आंचल रावती, नेपाल व 45 वर्षीय दिल कुमारी घर्ती निवासी वार्ड नंबर 5 गांव तकसेरा, जिला रुकम, आंचल रावती नेपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसके पीछे और कौन कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जाएगी। सनद रहे कि इससे पहले कुल्लू पुलिस ने 111 किलो चरस बंजार के श्रीकोट क्षेत्र से बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने छह किलो हेरोइन भी बरामद की है। लगातार कुल्लू पुलिस चरस अफीम, चिट्टा माफिया पर कार्रवाई कर रही है।