आवाज ए हिमचाल
19 फ़रवरी। 35वीं चार दिवसीय अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। स्पर्धा आयोजन 22 से 26 फरवरी, तक भारतीय खेल प्राधिकरण के इंडोर खेल परिसर धर्मशाला में किया जाएगा।प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे सचिव, डाक विभाग एवं अध्यक्ष डाक सेवा समिति प्रदीप कुमार बिशोई करेंगे। अर्जन पुरस्कार व द्रौणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच पुलेला गोपीचंद और बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैंपियन व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्याम गुप्ता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।