आवाज़ ए हिमाचल
18 फरवरी। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाही के डोडवां और देरडू में पावर ट्रांसमिशन की लाइन बिछाने को लेकर एक बार फिर से विवाद उपज गया है। गुरुवार को जैसे ही टावर ट्रांसमिशन कंपनी के लोग पुलिस की मदद से लाइनें बिछाने लगे, तो स्थानीय लोगों ने रस्सी के साथ लिपटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों उत्तम चंद, हिमांशु राम, कांशी राम, अमर सिंह, भावना आदि का कहना है कि अब आत्महत्या करने के सिवाय ग्रामीणों के पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। टावर ट्रांसमिशन लाइन के अधिकारी और कर्मचारी जबरन लोगों के घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज की लाइनें डालने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है ।
लोगों ने दो टूक शब्दों में चेताया है कि यहां से किसी भी सूरत में कोई भी ग्रामीण अपने रिहायशी मकानों और जमीनों को छोड़कर नहीं जाएगा और न ही अपने मकानों के ऊपर से टावर ट्रांसमिशन लाइन गुजरने देगा।