आवाज़ ए हिमाचल
18 फरवरी।प्रदेश में चार नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 17405 लोगों ने आवेदन किया है। इसी तरह मतदाता सूची में गलत नाम दर्ज होने को लेकर 1395 लोगों ने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं, जबकि 257 लोगों ने मतदाता सूची में नाम पता ठीक करवाने के लिए आवेदन किया है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और आपत्तियों को लेकर आयोग ने 11 फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदन करने को कहा था। इस दौरान आयोग को मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर नगर निगम के लोगों के 15103 आवेदन प्राप्त हुए है।
नगर परिषद आनी से 30 और निरमंड से 112, नगर परिषद अंब से 142, नगर निगम सोलन से 4357 और नगर परिषद कंडाघाट से 205 लोगों ने आवेदन किया है। आयोग को धर्मपुर से 182 आपत्तियां प्राप्त हुई है। नगर निगम मंडी से 410, पालमपुर से 54, धर्मशाला से 124, आनी से 7, अंब से भी 7, टुटू से 85, चौपाल से 349, चिढग़ांव से 159, नगर निगम सोलन से 9 और नगर परिषद कंडाघाट से भी 9 आपत्तियां प्राप्त हुई है।अब प्राप्त आपत्तियों का 19 फरवरी तक निपटारा किया जाएगा। इस बीच अगर किसी व्यक्ति को इससे कोई आपत्ति रहती है तो वह 22 फरवरी तक अपील दायर कर सकता है। 25 फरवरी को संबंधीत प्राधीकरण को उन आपत्तियों को दूर करने को गया गया है। 26 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग चार नगर निगम चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा।