आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
18 फरवरी।गर्म बिलासपुर में सेब की पौध उगाकर देश दुनिया में बागबानी के लिए मिसाल कायम करने वाले प्रगतिशील बागबान एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हरिमन शर्मा अब जम्मू के किसान-बागबानों का मार्गदर्शन करेंगे। दो दिवसीय किसान सम्मेलन के दौरान हरिमन शर्मा अपने अनुभवों को सांझा करने के साथ साथ सफल बागबानी को लेकर विस्तृत रूप से अपने विचार रखेंगे। इससे पहले भी वह देश के विभिन्न राज्यों में बागबानी पर किसान-बागबानों को टिप्स दे चुके हैं। खास बात यह है कि जम्मू के नौ जिलों में गर्म बिलासपुर के सेब की महक खूश्बू बिखेर रही है। हरिमन शर्मा ने बताया कि शेर-ए-कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू में दो दिवसीय किसान सम्मेलन 23 व 24 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार डा. एसके गुप्ता की ओर से उन्हें भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य विषय किसानों द्वारा विकसित नवाचारों पर चर्चा करना है। सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य किसान-वैज्ञानिक सहभागिता के लिए मंच प्रदान करना है। उल्लेखनीय है कि हरिमन शर्मा ने गर्म बिलासपुर में सेब तैयार कर एक ऐतिहासिक पहल की है जिसकी एवज में उन्हें 16 राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा गया है जिनमें 15 राष्ट्रीय अवार्ड, 10 राज्य स्तरीय व 5 अन्य पुरस्कार शुमार हैं। आज वह एक सफल बागवानी विशेषज्ञ हैं। उनका यह सफर वर्ष 1999 में शुरू हुआ था। हरिमन शर्मा ने सेब का पहला पौधा वर्ष 2007 में लगया था जो वर्तमान में फल दे रहा है। हरिमन द्वारा सेब की किस्म एचआरएमएन-99 आज देशभर में तैयार हो चुकी है। यही नहीं, एचआरएमएन-99 नामक सेब की वेरायटी के 55 पौधे राष्ट्रपति भवन में भी लगाए गए हैं।