ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 4 मार्च तक दिल्ली के 1700 नर्सरी स्कूलों में दाखिले की दौड़

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

18 फरवरी। दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले की दौड़ आज यानी कि 18 फरवरी, 2021 से शुरू हो रही है। राजधानी दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज से पैरेंट्स संबंधित स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा सेलेक्ट बच्चों की पहली सूची 20 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद 25 मार्च को दूसरी सूची घोषित की जाएगी। वहीं यह प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 को पूरा कर लिया जाएगा। आमतौर पर राजधानी में दिल्ली के लगभग 1,700 स्कूलों में नर्सरी सहित अन्य कक्षाओं में प्रवेश नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होते थे लेकिन इस बार संक्रमण के चलते दाखिले की प्रक्रिया में देरी हुई है।

नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के नर्सरी, केजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के 75 फीसदी आरक्षित सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। वहीं आरक्षित वर्ग के 25 प्रतिशत सीटों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *