आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। ग्राम पंचायत इंदौरा में बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदौरा के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम रहे।इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा की ओर अग्रसर करें। आज के युग मे बेटियां भी बेटों से पीछे नहीं रही हैं और बेटों की तुलना बेटियां उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस मौके पर ‘बेटी ज्ञान की देवी ‘ एक भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बेटियों के महत्व को बताया गया।
वहीं बेटा बेटी एक समान के स्लोगन के साथ कार्यक्रम का अागाज हुअा। इस मौके पर नोबेल कम्युनिटी फाउंडेशन के साथ ग्राम पंचायत स्नोर के प्रधान, ग्राम पंचायत चनोर के प्रधान जीवन कुमार, घण्डरा पंचायत के उपप्रधान अजीज अहमद भी उपस्थित रहे।