आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। मंडल रेलवे फिरोजपुर ने पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ी का शेड्यूल बना दिया है। अब यह रेलगाड़ी एक मार्च की बजाए 22 फरवरी से दौड़ना शुरू करेगी। रेल मंत्रालय ने मार्च महीने में होली से पहले पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर तीन और अप व डाउन रेलगाड़ियों का संचालन करने की योजना तैयार की है। फिलहाल 22 फरवरी से एक रेलगाड़ी पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक आवाजाही करेगी।मंडल रेलवे फिरोजपुर द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार यह रेलगाड़ी 22 फरवरी को सुबह दस बज कर दस मिनट पर पठानकोट से चलेगी और शाम सात बजकर 55 मिनट पर जोगेंद्रनगर पहुंचेगी। यही गाड़ी 23 फरवरी को सुबह सात बजकर 05 मिनट पर जोगिंद्रनगर से चलेगी और शाम पांच बजकर 05 मिंट पर पठानकोट पहुंचेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार पहले पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली इस रेलगाड़ी को पहली मार्च से चलने की प्रोपोजल तैयार की गई थी और मण्डल रेलवे फिरोजपुर को टाइम टेबल तैयार करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार देर शाम को रेलगाड़ी का शेड्यूल तैयार कर मण्डल रेलवे फिरोजपुर ने 22 फरवरी से ही रेलगाड़ी को चलाने की सिफारिश रेलमंत्रालय को भेजी थी जिसे मंजूर कर लिया गया।
वहीं, डीअारएम फिरोजपुर राजेश अग्रवाल ने कहा कि पहले मार्च महीने में दो रेलगाड़ी पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चलाने की योजना थी। जिसे बदलकर 22 फरवरी से चलने का निर्णय लिया गया। मार्च महीने में तीन और रेलगाड़ियां पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। कोविड-19 को ध्यान में रखकर चरणबद्ध तरीके से ही रेलगाडि़यां बहाल की जाएंगी।