महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न; लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर की ट्वीट पर नहीं होगी जाँच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

16 फरवरी।  भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच का आदेश देने वाले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अब इस मामले में यू-टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों देश की बड़ी हस्तियां है, इसलिए उनके ट्वीट की जांच का सवाल ही नहीं उठता। ट्वीट मामले में अपनी सफाई देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि लता मंगेशकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और सचिन तेंदुलकर को पूरा भारत मानता है। ऐसे में उनके ट्वीट की जांच का सवाल ही नहीं उठता। देशमुख ने कहा कि उन्होंने तो कहा था कि जिस तरह से ये ट्वीट किए गए, उसे देखते हुए बीजेपी के आईटी सेल की जांच होनी चाहिए।

देशमुख ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया। बता दें कि किसान आंदोलन पर अमरीकी सिंगर रिहाना, स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में इन हस्तियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने और भारत सरकार पर उनकी बात सुनने के लिए दबाव डाला था। इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर,अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे सेलिब्रिटीज ने ट्वीट करके लोगों को विदेशियों की ओर से ट्वीट पर ध्यान न देने की बात कही थी। साथ ही भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का भी जिक्र किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *