आवाज ए हिमाचल
16 फरवरी। देवभूमि हिमाचल प्रदेश व गुरु गोबिंद सिंह जी की ऐतिहासिक नगरी पांवटा साहिब को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। देवभूमि के प्रवेश द्वार पर स्वागत द्वार कार्य शुरू हो गया है, जो जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पूरे शहर भर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से एकत्रित कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने हेतु डंपिंग साइट का प्रबंध भी जल्द ही करवाया जाएगा, जो लंबे समय से किन्ही तकनीकी कारणों के चलते शुरू नहीं हो पाया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कि वह शहर भर की तमाम मूलभूत समस्याओं से पूरी तरह से वाकिफ हैं तथा अब इस पद के माध्यम से जनता की सेवा का अवसर मिला है, तो अब सभी पार्षदों व शहर की प्रबुद्ध जनता के सहयोग व तालमेल के साथ नगर परिषद पांवटा साहिब को विकास के नए मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि शहर में सीवरेज व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, कच्चे नालों को पक्का करवाना, गलियों व नालियों को पक्का करवाना व वार्ड नंबर तीन, चार, पांच व 11 को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए वार्ड के पार्षदों के साथ-साथ लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा, जिससे विकास कार्यों में गुणवत्ता व तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा। शहर में जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स नहीं है, उन स्थानों पर भी स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएंगी तथा शहर को दूधिया रोशनी से चकाचौंध किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को भी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा। निर्मल कौर ने कहा कि पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत कुछ पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। इससे लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। रामलीला मैदान में अंडर ग्राउंड पार्किंग प्रस्तावित है, जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा। शहर के सभी पार्कों का भी सौंदर्यीकरण के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर बैठने के लिए बैंचों का भी प्रबंध किया जाएगा। निर्मल कौर ने बताया कि वह शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर योजना तैयार करेंगी।