आवाज ए हिमाचल
16 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन व विंटर स्कूलों में सोमवार को नियमित तौर पर कक्षाएं शुरू हो गई हैं। शिमला के विंटर स्कूलों में पहले दिन 60 फीसदी छात्र पहुंचे, किन्नौर में 14 प्रतिशत व चंबा में 46 प्रतिशत छात्र स्कूलों में आए। अहम यह है कि राज्य में सोमवार से सभी स्कूलों में पांचवीं से जमा दो तक की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। अब छठी, सातवीं की कक्षाएं भी नियमित तौर पर लगेंगी। विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार सोमवार को राज्य के सभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक 75 प्रतिशत छात्र पहुंचे, इसके साथ ही पांचवीं से आठवीं तक के 90 प्रतिशत छात्र कक्षाएं लगाने के लिए पहुंचे। हालांकि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार किन्नौर में पांचवीं कक्षा का एक भी छात्र कक्षा लगाने के लिए नहीं पहुंचा। सोमवार को प्रदेश में खुले विंटर व ग्रीष्मकालीन स्कूलों में फाइनल एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी गईं। अहम यह है कि स्कूल प्रबंधन ने कोविड की पूरी गाइडलाइन को देखते हुए छात्रों का तापमान भी चैक किया। साथ ही कई स्कूलों से छात्रों का तापमान ज्यादा आने पर उन्हें वापस भी भेजने की रिपोर्ट आई है।
शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलते ही सभी जिला उपनिदेशकों को सतर्क कर दिया है। यह साफ किया है कि समय-समय पर स्कूलों के निरीक्षण किए जाएं। कक्षाएं लगाते समय कहीं पर कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है, तो ऐसे स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है। विभाग ने स्कूल प्रिंसीपल्स को कहा है कि अगर किसी को सिंप्टम आते हैं, तो ऐसे में उन छात्रों व शिक्षकों को वापस घर भेजा जाए। फिलहाल पूरे प्रदेश में पांचवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की अब स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी। इससे पहले ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में पहली फरवरी से पांचवीं और आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया गया था। अब 15 फरवरी से छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। इनकी पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। विद्यार्थियों को हाजिरी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। विद्यार्थियों पर स्कूल आने का दबाव भी नहीं डाला जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों को सेनेटाइजिंग की व्यवस्था हर रोज करनी होगी। साथ ही दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा।
यह है छात्रों की हाजिरी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर में 5वीं में 95.81, छठी में 71.09, सातवीं में 74.19, आठवीं में 93.55 प्रतिशत, हमीरपुर में 5वीं में 91.89, छठी में 71.89, सातवीं में 75.43, आठवीं में 87.87 प्रतिशत छात्र स्कूलों में पहुंचे। कांगड़ा में पांचवीं कक्षा में 93.30 प्रतिशत, छठी में 74.19, सातवीं में 60.47, आठवीं में 94.85, ऊना में पांचवीं में 93.76, छठीं में 74.99, सातवीं 77.98, आठवीं 73.47 फीसदी, सिरमौर में पांचवीं में 79.19, छठी 70.94, सातवीं 67.29 प्रतिशत, आठवीं 73.47 प्रतिशत, मंडी में पांचवीं में 91.70, छठी में 65.87, सातवीं में 66.79, आठवीं 88.80, किन्नौर में पांचवीं में एक भी छात्र स्कूल में नहीं आया, वहीं छठी में 25.33, सातवीं 26.22, आठवीं 34.90 प्रतिशत छात्र पहले दिन स्कूलों में मौजूद रहे।
दो स्टूडेंट, एक टीचर पॉजिटिव
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दो छात्र व एक शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ऊना जिला के स्कूल में 102 छात्रों के सैंपल भरे गए थे, जिसमें एक शिक्षक संक्रमित हुआ है। इसके साथ ही दो छात्रों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।