आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी। नगर काउंसिल श्रीआनंदपुर साहिब के 13 वार्ड में सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान करने का कार्य पूरे अमन अमान के साथ संपन्न हो गया और गुरु नगरी में लगभग 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि रविवार सुबह आठ बजे से वोट डालने का काम शुरू होने के साथ ही वोटर मतदान करने के लिए पोलिंग स्टेशनो पर पहुंच रहे थे।
अमन और कानून की स्थिति बनाई रखने वाले आधिकारियों की तरफ से मतदान करवाने का काम बिना किसी अड़चन के पूरे अमन अमान के साथ मुकम्मल हुआ है। गुरुनगरी के वोटरों में बहुत उत्साह देखने को मिला और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर लंबी कतारों में नज़र आ रहे थे। अब 17 फरवरी को इस मतदान का नतीजा आने के बाद पता चलेगा कि वह कौन से 13 उम्मीदवार हैं, जिनको लोगों ने चुना है।