आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
13 फरवरी।उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर लेफ्टीनेंट कर्नल पीएस अत्री, सेना मैडल ने जिला बिलासपुर के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिक विधवाओं उनके आश्रितों तथा अर्धसैनिक बलों के जवान व उनके परिवारों से कहा है कि है कि 16 फरवरी को थुराण के पंचायत कार्यालय भवन में 11 बजे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनगें। उन्होंने बताया कि इस मौके पर केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक समुदाय के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा ऐसा कोई कार्य जिसे मौके पर किया जा सके को हल करने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि आप अपने सभी सैन्य दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि समस्या का मौके पर ही निपटारा किया जा सके।
उन्होंने पूर्व सैनिक/ अर्धसैनिक बलों के समुदाय से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जानकारी प्राप्त करें तथा अगर कोई कार्य या समस्या है तो उसे मौके पर निपटाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय फोन न0 01978 222343 पर सम्पर्क कर सकते है।