आवाज ए हिमाचल
13 फरवरी। जिला हमीरपुर में घर बनाने के लिए सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला सुजानपुर क्षेत्र का है। यहाँ एक व्यक्ति ने घर का काम लगाया हुआ था, मकान के निर्माण में सरकारी सीमेंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा था।
जब पुलिस ने व्यक्ति के घर छापा मारा तो घर से 90 सरकारी सीमेंट के बैग मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति द्वारा उक्त सीमेंट का अवैध प्रयोग निजी मकान के निर्माण के लिए किया जा रहा था। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना सुजानपुर में धारा 379,411 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।