आवाज ए हिमाचल
12 फरवरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी विश्वविद्यालय इकाई द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रिंसिपल को एक ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष विशाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मंडी विश्वविद्यालय के तहत मंडी महाविद्यालय पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, लेकिन महाविद्यालय के शौचालयों की हालत दयनीय बनी हुई है। इससे छात्रों को बहुत दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आउटसाइडर्स का बोलबाला है और इस कारण कॉलेज का माहौल खराब रहता है।
उन्होंने कहा कि मंडी कालेज कैंपस के तहत आधे से ज्यादा क्लास रूम लगभग 2 वर्षाें से ईवीएम मशीनों से भरे हुए हैं, जिससे छात्रों क्लास रूम की कमी के चलते बहुत दिक्कत आ रही है। विशाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बार-बार प्रशासन के सामने इस विषय को लाती रही है, लेकिन निकम्मा प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है। साथ ही प्रशासन ने अभी तक महाविद्यालय कैंटीन को ओपन नहीं किया है, जिससे छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंडी महाविद्यालय की कैंटीन को जल्द से जल्द खोलाने, पीने के पानी के कूलरों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। इकाई सचिव आयुष ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन इन सभी मांगों को शीघ्र अपने ध्यान में लाकर जल्द पूरा करें, जिससे छात्रों को महाविद्यालय में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन छात्र मांगों को लेकर अपना सुस्त रवैया दिखाएगा, तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।