आवाज़ ए हिमाचल
12 फरवरी।उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाले मेल गांव की एक युवती की गलती से जहरीलापदार्थ निगलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाले मेल गांव की 22 वर्षीय युवती ने वीरवार देर शाम को अपने घर पर गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे कि युवती की हालत काफी बिगड़ गई। स्वजनों ने युवती की हालत बिगड़ती देख फौरन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया।
जहां कि चिकित्सकों द्वारा युवती का उपचार शुरू किया गया। परंतु युवती ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। उधर देर रात मामले की जानकारी मिलने पर डलहौजी पुलिस थाना के एसएचओ आशीष पठानिया की अगुवाई मेंपुलिस दल ने मेल गांव में युवती के घर पर जांच उपरांत चुवाड़ी अस्पताल पहुंचकर स्वजनों के ब्यान दर्ज किए। वहीं शव को भी अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवाया।