कुलदीप सिंह पठानिया ने लाहड़ू में 47 लाख की बहाव सिंचाई योजना का उद्घाटन किया

चंबा | 31 जनवरी 2026

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परछोड़ के लाहड़ू में 47 लाख रुपये की लागत से पुनर्निमित बहाव सिंचाई योजना लाहड़ू का विधिवत उद्घाटन किया। इस योजना के अंतर्गत 1560 मीटर लंबी विभिन्न सिंचाई कूहलों का निर्माण किया गया है, जिससे 100 परिवारों की लगभग 11.74 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

लाहड़ू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किए जा रहे हैं। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भटियात क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा 365 करोड़ रुपये की लागत से 46 विकास योजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें 23 पेयजल योजनाएं, 18 सिंचाई योजनाएं, तीन बाढ़ नियंत्रण योजनाएं तथा दो सीवरेज योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 71 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 2642 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जल शक्ति मंडल चुवाड़ी द्वारा लगभग 500 करोड़ रुपये की नई विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिन्हें स्वीकृति मिलने के उपरांत शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि चुवाड़ी में निर्माणाधीन सीवरेज योजना का कार्य आगामी मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि सिंहुता में प्रस्तावित सीवरेज प्रणाली के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं समोट और ककीरा में सीवरेज योजनाओं की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं।

उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन देते हुए लाहड़ू में रामलीला मंच पर शैड निर्माण के लिए एस्टीमेट के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संतुलन और आपदा प्रबंधन को विशेष ध्यान में रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद भटियात क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश के कई क्षेत्रों से आगे है और यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश, देश और विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।

इससे पूर्व लाहड़ू पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। पंचायत प्रधान रमेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, युवक मंडल के पदाधिकारियों तथा यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, नगर पंचायत चुवाड़ी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाढ़क, हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के निदेशक अजय सिंह, एसडीएम भटियात मनीष सोनी सहित जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग व

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *