आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी। राष्ट्र शांति मिशन के अधीन शाहपुर के पुहाड़ा का युवक कमल (मोनू) विश्व शांति सेना में अपनी सेवाएं दे कर अपना, परिवार, समाज व अपने देश का नाम ऊंचा कर रहा है । वर्ष 1990 में पुहाड़ा निवासीसुनीत सिंह के घर पैदा हुए कमल बचपन से ही देश भक्ति की भावना लिए वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और वर्ष 2019 से अपनी सेवाएं विश्व कल्याण के लिए दे रहे हैं।विश्व शांति सेना एक (United nations (uno) )की एक संस्था है जो गरीब देशों को विकसित होने में मदद करती है ।
जिस देश में गृह युद्ध चल रहा हो वहां शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना इनका मुख्य काम होता है । विश्व शांति के लिए सयुंक्त राष्ट्र शांति मिशन के अधीन कई देशों में शांति सैनिकों को सम्पूर्ण विश्व मे शांति स्थापित करने हेतु तैनात किया जाता है। जिन देशों में यह सेना भेजी जाती है, उनमें अरब और इजरायल प्रमुख हैं ।कमल उर्फ मोनू के पिता भी 24 वर्ष तक अपनी सेवाएं मां भारती की सुरक्षा के लिए दे चुके हैं। सच में इनका यह योगदान हमें मातृभूमि की सुरक्षा के लिए मर मिटने तथा देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।