जोराशी धाम में संगीतमय राम कथा का आयोजन, समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित

बीबीएन | 31 जनवरी

शांति गौतम

आर्यावर्त सेवा न्यास की ओर से पावन स्थल जोराशी धाम, नारनौल में भव्य संगीतमय राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा। इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों का संदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनीत पिलानिया ने मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी को पत्रकारिता, समाजसेवा एवं आध्यात्मिक मूल्यों के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। आयोजकों ने कहा कि संजय राठी ने निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और समाज निर्माण में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में जाट एजुकेशन सोसायटी, रोहतक के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह नांदल को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा के प्रसार एवं समाज कल्याण के प्रति उनके समर्पण की उपस्थितजनों ने प्रशंसा की।

इसके अलावा वरिष्ठ मीडिया व्यक्तित्व, लेखक एवं चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ अनिल आर्य को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत फौगाट को समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विनीत पिलानिया ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी एकता, सद्भाव और सकारात्मक सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।

संगीतमय राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने आर्यावर्त सेवा न्यास की इस पहल की सराहना की।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *