आवाज़ ए हिमाचल
10 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई,जबकि 83 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 30, मंडी 11, ऊना 14, शिमला सात, चंबा छह, सोलन एक, सिरमौर पांच, कुल्लू दो और बिलासपुर में चार नए मामले आए हैं। शिमला में 53 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में एक साथ 30 प्रशिक्षु नर्सों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले भी नर्सिंग कॉलेज में कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं एहतियातन कॉलेज में सभी प्रशिक्षु नर्सों व स्टाफ की कोरोना जांच की गई है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में 18 से 25 वर्ष उम्र तक की प्रशिक्षु नर्सें शामिल हैं। जिन्हें कॉलेज में ही आइसोलेट किया गया है।
मंडी जिले में तीन अध्यापकों समेत 11 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बिलासपुर जिले में बुधवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाहड के दो कर्मचारी और प्राथमिक पाठशाला साई ब्राह्मणा का एक विद्यार्थी संक्रमित हुआ है। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अब स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने इसकी पुष्टि की है।