आवाज़ ए हिमाचल
10 फरवरी।भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा और जिला सोलन के नागरिक अस्पताल नालागढ़ के कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पतालों का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), केंद्रीय निर्माण अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के स्थापना दिवस के प्लेटिनम जुबली समारोह पर हुआ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएसआईआर-सीबीआरआई के सहयोग से बनाए गए डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा और जिला सोलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ के कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पतालों का लोकार्पण करने पर उपराष्ट्रपति का आभार जताया। कहा कि टांडा में 66 बिस्तरों की सुविधा वाले कोविड-19 अस्पताल के बुनियादी ढांचे पर 3.44 करोड़ व्यय किए गए हैं।
नालागढ़ में 45 बिस्तरों की सुविधा वाले कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल पर 2.36 करोड़ खर्चे गए हैं। इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में 18 बिस्तरों की सुविधा वाला मेक शिफ्ट अस्पताल पहले ही कार्य कर रहा है। इस पर 1.37 करोड़ व्यय किए गए हैं। नेरचौक में 6.11 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों वाले मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। सीएसआईआर-सीबीआरआई के महा निदेशक और डीएसआईआर के सचिव डॉ. शेखर सी मांडे ने गणमान्य लोगों का स्वागत किया।