31 जनवरी, बीबीएन , 31 जनवरी :
शांति गौतम :
स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला की पुण्यतिथि के अवसर पर क्यूरटेक हाउस परिसर में गुरु के लंगर का आयोजन श्रद्धा और सेवा भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर ब्रेड पकोड़ा, वेज पकोड़ा एवं चाय का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
यह सेवा स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला के सुपुत्र एवं क्यूरटेक हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला द्वारा अपने पिता की पुण्य स्मृति में गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सुमित सिंगला ने कहा कि वे प्रतिवर्ष अपने पिता के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर गुरु का लंगर और रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पारिवारिक कारणों से रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो सका, लेकिन फरवरी माह में रक्तदान शिविर एवं जनरल बॉडी हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। जिनके पास माता-पिता हैं, वे वास्तव में सबसे धनी हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा न कोई धर्म है और न ही कोई पुण्य। अपने पूर्वजों को स्मरण रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, क्योंकि हमारी पहचान उन्हीं के संस्कारों से बनी है।
कार्यक्रम के दौरान गुरु की गुरबाणी और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने सेवा में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।