हमीरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

31 जनवरी: जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार देर रात इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान निर्माणाधीन न्यू बस स्टैंड के पास दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।

पुलिस ने दोनों को मौके पर ही रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके कब्जे से 5.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान बबलू पुत्र प्रेम सिंह, निवासी कसौली जिला सोलन और राज कुमार पुत्र चरण सिंह, निवासी प्रतापनगर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से काम कर रही है।

सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

एक महीने में 11 नशा तस्कर काबू

गौरतलब है कि बीते करीब एक महीने के भीतर सदर थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह की अगुवाई में चिट्टा तस्करी के मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में मुख्य सप्लायरों के साथ-साथ एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने न केवल हमीरपुर बल्कि अन्य जिलों में भी दबिश देकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *