आवाज ए हिमाचल
10 फरवरी। एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार मंड क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। ठाकुरद्वारा पुलिस ने गगवाल ओर उलेहडिय़ा में दबिश देकर लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब को नष्ट किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ शराब तस्कर अपने घरों को छोडक़र घरों से भाग खड़े हुए। इन गाँवो में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब को आसपास झाडियों ओर गन्ने के खेतों में बड़े बड़े पॉलीथीन के बैगो में छिपाकर रखा था।
थाना इंदौरा के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर धीमान ने बताया कि ठाकुरद्वारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गगबाल ओर उलेहडिय़ा में कुछ लोग अपने ही घरों में नजायज शराब को तैयार करने में जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा रूप सिंह अपनी पुलिस टीम जिसमें मानद सहायक उपनिरीक्षक गुरदियाल सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश शर्मा ने दोनों गावों में नजायज शराब तैयार करने बाले नशे के कारोबारियों के घरों में दबिश दी। पुलिस ने इस कच्ची शराब को ढूंढ निकाला व मौके पर ही नष्ट करके पानी की तरह बहा दिया।