आवाज ए हिमाचल
10 फरवरी।धर्मशाला में प्रदेश कौशल विकास निगम जिला कमेटी की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में अायोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की। जिसमें कौशल विकास कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी दी गई।बताया गया कि कौन कौन से प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं अौर नई ट्रेनिंग को जोड़ने के लिए विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। अब उद्योग, कृषि क्षेत्र, इंश्योरेंस सेक्टर में भी प्रशिक्षण देने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा बिना किसी प्रशिक्षण के जीएसटी व सेल टेक्स अादि के कार्यों के लिए सीए के साथ काम करने वाले युवाओं का कौशल बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।
ये तय किया गया कि एेसा प्रशिक्षण कार्यक्रम अायोजित किया जाएगा, जिसमें इस तरह के जिला कांगड़ा के युवाओं को स्किलड कर उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करवाए जाएंगे। उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, रोजगार विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याम, विभाग बाल विकास परियोजना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिरकत कर बैठक में अपने सुझाव दिए।