31 जनवरी: पल्स मेडिसिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शाहपुर की ओर से अपर लंज में एक निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर व मधुमेह परीक्षण, निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श तथा आवश्यक दवाइयों का मुफ्त वितरण किया गया। इस शिविर में कुल 220 से अधिक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर पल्स मेडिसिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शाहपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. रिपिन हीरा ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अस्पताल द्वारा इसी तरह के जनहितकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा देवी, पवन कुमार शर्मा, जन्म सिंह गुलेरिया, चिकित्सकों की टीम, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवकों तथा स्थानीय प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। पल्स मेडिसिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शाहपुर ने आगे भी समाज सेवा के तहत स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।