सुनेत्रा पवार आज लेंगी महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद की शपथ, राजभवन में होगा समारोह

31 जनवरी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें आज दिन में एनसीपी विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा, जिसके बाद शाम करीब पांच बजे मुंबई स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने यह फैसला संगठन और सरकार में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है। सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा की सदस्य हैं और पार्टी के अहम निर्णयों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।

गौरतलब है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम से पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस से दो दौर की बातचीत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री फणडवीस ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि उप मुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय सरकार और भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार होगा।

आज होने वाला शपथ ग्रहण महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है और इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *