31 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की महिला को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि विदेशी महिला ने भारत का आधार कार्ड दिल्ली में बनवाया था। अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए सिरमौर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर एक विदेशी नागरिक ने भारतीय पहचान पत्र कैसे हासिल किया और इसमें किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है। जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं यह मामला विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।
पकड़े जाने के दौरान महिला जिस व्यक्ति के साथ कार में मौजूद थी, उसने उसे अपना पति बताया था, लेकिन प्रारंभिक जांच में इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि महिला किसी अनैतिक गतिविधि में तो संलिप्त नहीं थी।
गौरतलब है कि 22 जनवरी की रात नाहन पुलिस ने शक्तिनगर के पास एक वाहन को जांच के दौरान रोका था, जिसमें उज्बेकिस्तान की महिला एक युवक के साथ पाई गई। तलाशी के दौरान महिला के पास न तो वैध वीजा मिला और न ही भारत में रहने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज। हालांकि उसके पास भारतीय आधार कार्ड जरूर मिला, जो दिल्ली से जारी बताया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।