कोटखाई के बागी में देर रात भीषण अग्निकांड, एक मकान जलकर राख; करोड़ों का नुकसान

शिमला , 31 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में देर रात एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना कोटखाई के बागी क्षेत्र में रात करीब 2:30 बजे पेश आई, जब एक घर में अचानक आग भड़क उठी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागी डाकघर क्षेत्र के गांव शगलटा निवासी मोही राम ओकटा के पुत्र रजनीश ओकटा के मकान से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी बागी को दी गई, जिसके बाद थाना कोटखाई की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से पूरा मकान और उसमें रखा कीमती घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन करीब एक करोड़ रुपये बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *