आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
08 फरवरी।प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से प्रदेश व्यापी जागरूकता अथियान शुरू किया गया है ताकि आमजन इन योजनाओं से जागरूक होकर इनका लाभ उठा सकें।
इस अभियान के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने मोरसिंगी व नसवाल में लोगों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों ने गीत और संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कार्यक्रमों, योजनाओं का लाभ किस प्रकार कौन से विभाग से प्राप्त करना है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कलाकारों ने यह भी बताया कि योजनाओं की जानकारी के अभाव के कारण पात्र लोग इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने लोगों को नशे के बढ़ते प्रचलन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोरसिंगी के प्रधान अमर सिंह व ग्राम पंचायत सेऊ (नसवाल) के प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर उप प्रधान रमेश कुमार, वार्ड सदस्य बुद्धि राम, सुरेश चंद, कांता देवी, विद्या देवी, अनीता कुमारी, रीता देवी, प्यार सिंह, सौरव पटियाल, पुष्पा देवी के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।