आवाज ए हिमचाल
06 फरवरी।सड़क सुरक्षा मासिक अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा ट्रक यूनियन परिसर बद्दी में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी स्थित द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 209 ट्रक, बस, व टैक्सी चालकों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस जांच शिविर में 39 चालकों की दृष्टि कमजोर पाई गई जिन्हें चिकित्सकों द्वारा चश्मा लगाने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य सभी व्यक्तियों को जांच के उपरांत आवश्यक दवाइयां मुफ्त में वितरित की गई।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आरटीओ नालागढ़ ने बताया कि सड़क सुरक्षा मासिक अभियान के अंतर्गत 18 जनवरी 2021 से सड़क सुरक्षा के विषय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज ट्रक यूनियन बद्दी के कार्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधिकारी डॉ वैभव कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेश, फार्मेसिस्ट कांहन चंद व बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर्मजीत कुमार के अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ राम प्रकाश सहित परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।