बिलासपुर, 30 जनवरी 2026 | अभिषेक मिश्रा
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की पहली राज्यस्तरीय ऑफलाइन बैठक आगामी 1 फरवरी को जिला बिलासपुर के घुमारवीं स्थित ऐतिहासिक टकरेड़ा शिव मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेशभर से संस्कृत शिक्षक भाग लेकर संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
बैठक के दौरान संस्कृत शिक्षकों की लंबित मांगों, शैक्षणिक समस्याओं और संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों में संस्कृत विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करते हुए परिषद की आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कमलकांत गौतम करेंगे। जिला बिलासपुर संस्कृत शिक्षक परिषद के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रदेश के सभी जिलों से परिषद पदाधिकारी और राज्य कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से शामिल होंगे।
सम्मेलन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज शैल, पूर्व महासचिव डॉ. अमित शर्मा, पूर्व वित्त सचिव सोहनलाल सहित वर्तमान महासचिव डॉ. अमनदीप शर्मा, वित्त सचिव लोकपाल और संगठन मंत्री ललित शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इसके पश्चात दोपहर 2:30 बजे बिलासपुर में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें बैठक में लिए गए निर्णयों और आगामी मांगों की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
परिषद ने सभी जिला इकाइयों से समय पर पहुंचने की अपील की है, ताकि संस्कृत भाषा एवं शिक्षकों के हित में एकजुट होकर मजबूत आवाज उठाई जा सके।