BDC अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में देरी करने पर भड़के केवल पठानिया:भाजपा पर लगया डराने धमकाने का आरोप

Spread the love

आवाज ए हिमचाल 

06 फरवरी।प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने प्रेस वार्ता के दौरान शाहपुर में नवनियुक्त पंचायत समिति सदस्यों को लेकर मौजूदा विधायक एव मंत्री पर धनबल का लालच देने व डराने दबाने का आरोप लगाया है।पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की 26 पंचायत समिति सदस्यों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों को देर से करवाने के लिए प्रशासन और सरकार की मिलीभगत करार दिया है।उन्होंने कहा कि कर्मचारी संविधान को आगे रख कर काम करे न कि भाजपा के कार्यकर्ता बन कर।

पठानिया ने कहा कि पहले कोरम में कांग्रेस समर्थित वीडीसी के 14 सदस्यों चुनाव प्रक्रिया में गए थे,लेकिन चुनाव करवाने के लिए मौजूद अधिकारियों ने अन्य  सदस्यों को बुलाने की हिम्मत नहीं की।अगर पहली बार ही कांग्रेस समर्थित 14 पंचायत समिति सदस्य खण्ड विकास रैत के कार्यालय के हाल में पहुंच गए तो इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस  समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पास बहुमत पूरा था,लेकिन चुनाव को आगे ले जाने से साफ जाहिर हुआ कि भाजपा नवनियुक्त वीडसी सदस्यों पर दबाब डाल कर ओर धनबल का प्रयोग करके अपना बहुमत साबित करने में लगी है।पठानिया ने कहा कि फिर भी शाहपुर के अंदर  पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *