बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर लूटे गहने व नकदी

Spread the love

आवाज ए हिमचाल 

शांति गौतम,बीबीएन

06 फरवरी। बद्दी के हाउसिंह बोर्ड फेस एक में एक व्यापारी के घर में रिवाल्वर की नोक पर अज्ञात चोर सोने के जेवर व नकदी ले गए है। शुक्रवार देर सांय हुई इस घटना से यहां पर रहने वाले व्यापारी सहमे हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।शुक्रवार सांय आठ बजे तीन नकाब पोश हाउसिंह बोर्ड फेस एक के  मकान नंबर चार में घुस गए तथा मकान में मौजूद बुर्जग महिला की कनपटी पर रिवालवर रख कर गहने व नकदी लेकर फरार हो गए है।

पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला है कि एक युवक सडक़ में खड़ा है तथा दूसरा दरवाजे पर और तीन लोग घर में घुसते है। एक कनपटी पर रिवालवर रखता है और दो लूटपाट करते है।महिला का बेटा राजेश अग्रवाल इस दौरान चंडीगढ़ गया हुआ था। घर में और कोई नहीं था।राजेश अग्रवाल ने बताया कि वह और उसके बेटा दस मिनट देरी से आए। अन्यथा यह लूटेर उनके साथ कुछ भी कर सकते थे। मां ने चोरों को बताया कि उसके बेटा आने वाला है जिसके चलते यह चोर जल्दी भाग गए अन्यथा यह और भी बड़ा नुकसान करते। चोर मां के पुशतैनी गहने, लाखों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।राजेश अग्रवाल ने बताया कि चोर दिन के समय भी आए थे। उनके पड़ोसी ने उन्हें बताया भी था कि उसके घर में दिन के समय भी  तीन अजनबी लोग निकले थे। लेकिन उस  दौरान उसकी मां के साथ पड़ोस से एक अन्य महिला आई हुई थी। जिसके चलते हुए खाली हाथ लौट गए। 

शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो यह दोबारा आए। यह पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया है। आपको बता दें कि साल 2018 में भी ऐसा ही मामला हाउसिंग बोर्ड के फेस 3 में पेश आया था जहां पर एक व्यापारी के घर में बुजुर्ग महिला की कनपटी पर बंदूक रख लाखों का सामान चोर चोरी करके ले गए थे जिसमें आज दिन तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और न ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर पाई है जिससे व्यापारी वर्ग के सभी लोगों में खासा रोष है और व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन इस पर जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में सभी व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां एसपी को सौंपकर बद्दी छोड़कर जाने को विवश हो जाएंगे।डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *