कार्यभार संभालते ही हरकत में आई नगर पंचायत शाहपुर:बैठक से पहले लोगों से लिए सुझाब

Spread the love

आवाज ए हिमचाल 

06 फरवरी।शाहपुर नगर पंचायत ने कार्यभार संभालने के पहले एक नया इतिहास रच दिया है।नगर पंचायत ने पहली ही बैठक से पहले आम सभा का आयोजन कर विकासात्मक कार्यों को लेकर न केवल लोगों से सुझाब लिए बल्कि बैठक में उन सुझाबो पर चर्चा भी की।नगर पंचायत की इस मुहिम की हर तरफ चर्चा हो रही है।लोग इस मुहिम की प्रसंशा भी कर रहे है।दरअसल,शुक्रवार को नगर पंचायत शाहपुर की पहली अध्यक्ष उष्मा चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया व पार्षदों ने पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला।

इसके बाद नगर पंचायत की पहली बैठक भी होनी थी,लेकिन नगर पंचायत ने बैठक से पहले कार्यालय के बाहर आम सभा का आयोजन किया गया,जिसमे सीनियर सिटीजन सहित कई लोगों ने भाग लिया।आम सभा में लोगों से नगर पंचायत का कार्य सुचारू रूप से शुरू करने,विकासात्मक कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर सुझाब मांगे।कई लोगों ने मंच पर आकर अपने सुझाब भी दिए।लोगों ने सफाई व्यवस्था,स्ट्रीट लाईट लगाने सहित कई सुझाब दिए।इस दौरान आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई।अहम यह है कि लोगों द्वारा दिए गए सुझाबो पर बैठक में चर्चा भी की गई।

* बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नगर पंचायत शाहपुर की पहली बैठक अध्यक्ष उष्मा चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस दौरान नायब तहसीलदार विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में नगर पंचायत के कार्यालय निर्माण के लिए एक आकलन (एस्टीमेट) तैयार कर सरकार से धन उपलब्ध करवाने का आग्रह करने,जब तक नगर पंचायत को स्थाई कनिष्ठ अभियंता नहीं मिल जाता, तब तक किसी विभाग से कनिष्ठ अभियंता को नगर पंचायत का अतिरिक्त जिम्मा देने,शहर को सुंदर बनाने के लिए आवश्यक है कि कूड़ा-कचरा के निष्पादन के लिए एक “डम्पिक साईट” तय करने,शाहपुर के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा घरों का कूड़ा-कर्कट फैंका जाता है, अतः ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वहां बोर्ड लगाने,शाहपुर नगर में सीवरेज व्यवस्था की स्वीकृति देने और इसे शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार से धन उपलब्ध करवाने, विभिन्न वार्डों में पार्क निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने,विभिन्न कार्यों के लिए सरकार से अनुदान की मांग करने,वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट बनाने के लिए आगामी बैठक तय करने,ओपन जिम व पार्क बनाने,स्ट्रीट लाइट्स लगाने पर चर्चा की गई तथा सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किए गए।
* यह रहे मौजूद
बैठक के दौरान पार्षद उषा शर्मा,किरण कौशल,निशा शर्मा,आज़ाद सिंह,शौरभ ठाकुर,केके डोगरा,अजय पंकिल,राजीव पटियाल,त्रिलोक चौधरी, राम प्रसाद,शिव सिंह,सुरेश राणा, सुरेश शर्मा,रोहित दास जम्वाल,उद्यम सिंह,केवल चौहान,कमल कौशल,सुशील शर्मा,अश्वनी चौधरी,फुटबाल अकादमी के चैयरमैन राकेश चौहान,निर्मला देवी,कपिल महाजन,देश राज,रामेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *