30 जनवरी: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडंज में महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा और नैतिकता के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारों को अपने आचरण में उतारें।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि डिजिटल और तनावपूर्ण दौर में गांधी जी का “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो” का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
उपमुख्य सचेतक ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। शाहपुर क्षेत्र में शीघ्र 10 छोटी बसें चलाई जाएंगी और 1 अप्रैल 2026 के बाद लगभग 5,000 विद्यार्थियों को पानी की बोतलें वितरित की जाएंगी।
इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने विद्यालय में 10 लाख रुपये की लागत से बने दो अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया और प्राइमरी स्कूल हरनेरा व सलवाना सेंटर के लगभग 80 बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश देती लघु नाटिका प्रस्तुत की।