निचले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ी,घरों में दुबके लोग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम,बीबीएन 

04 फरवरी।जहां आजकल ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है उसके कारण निचले क्षेत्र में भी ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सोलन के बड़ोग में हुई बर्फबारी के कारण आने वाली कोल्ड वेव्स से बीबीएन के बददी बरोटीवाला रामशहर और आसपास के इलाके में पिछली रात्रि से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है,जिसके कारण पारा काफी गिर गया है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।ठंड के कारण लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे।बाजार में भी कोई रौनक नहीं है,सिर्फ इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं । निजी एवं परिवहन निगम की बसों में भी इक्का-दुक्का ही सवारियां देखने को मिली।

बस के ड्राइवर कंडक्टर का कहना है कि आजकल वैसे ही सवारी कम होने से तेल का भी खर्चा पूरा नहीं हो रहा है। दूसरी ओर किसानों का कहना है कि इस समय गेहूं और रबी की अन्य फसलों के लिए  बारिश समय की जरूरत है । अगर बारिश अच्छी होगी तो फसल के साथ पशुओं के लिए  चारा भी उपलब्ध हो पाएगा ।मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले कल भी बारिश होने का अनुमान है और ठंड में मामूली सुधार होने की आशा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *