आवाज ए हिमाचल
04 फरवरी। अप्रैल माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड परिणाम निकालने की तैयारियां भी शुरू कर देगा। गैरहाजिर छात्रों का खाका तैयार किया जाएगा। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंकों को भी ऑनलाइन दर्ज करवाने की सुविधा स्कूलों को दी जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल माह से बोर्ड परीक्षाएं करवा रहा है।
कोविड-काल में परीक्षा परिणाम को निकालने में किसी प्रकार की देरी या दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षाओं के साथ ही परिणाम निकालने की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। बोर्ड प्रबंधन की मानें तो पेपर मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षकों के लिए समय निर्धारित किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षक समय रहते पेपर का मूल्यांकन कर उनके रिजल्ट को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इसके चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को वार्षिक परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने में खासी मदद मिलेगी।
बोर्ड प्रबंधन ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को शीघ्र घोषित करने का खाका तैयार करेगा। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले प्रशिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लौटाने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य औपचारिकताओं को बोर्ड समय से पहले पूरा करने का प्रयास करेगा। – डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला।